• Sun. May 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘ऑपरेशन सिंदूर बदलते भारत की तस्वीर’, मन की बात कार्यक्रम में बोले PM Modi

Byadmin

May 25, 2025


PM Modi Mann Ki Baat पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 122वां एपिसोड टेलिकास्ट हो रहा है। इस एपिसोड में पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर से लेकर भारतीय सेना और भारतीय डेलिगेशन के बारे में जिक्र किया। इसके साथ ही पीएम मोदी एक पेड़ मां के नाम अभियान को भी प्रमोट किया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत द्वारा 7 मई को पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में किए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात किया।

पीएम मोदी ने कहा, “आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, आक्रोश से भरा हुआ है, संकल्पबद्ध है। आज हर भारतीय का यही संकल्प है, हमें आतंकवाद को खत्म करना ही है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी सेनाओं ने जो पराक्रम दिखाया है, उसने हर हिंदुस्तानी का सिर ऊंचा कर दिया है।”

कहां पहली बार पहुंची बस?

पीएम मोदी ने एक गांव का जिक्र किया, जहां पहली बार बस पहुंची है। उन्होंने कहा, “बस से कहीं आना-जाना कितनी सामान्य बात है। लेकिन मैं आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताना चाहता हूं, जहां पहली बार एक बस पहुंची।”

पीएम मोदी ने कहा, “इस दिन का वहां के लोग वर्षों से इंतजार कर रहे थे और जब गांव में पहली बार बस पहुंची तो लोगों ने ढोल-नगाड़े बजाकर उसका स्वागत किया। यह जगह है महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में और इस गांव का नाम है काटेझरी।”

पीएम ने किया छत्तीसगढ़ का जिक्र

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ का जिक्र करते हुए कहा, “मन की बात में हम छत्तीसगढ़ में हुए बस्तर ऑलिंपिक्स और माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में साइंस लैब पर चर्चा कर चुके हैं। यहां के बच्चों में साइंस का पैशन है। वो स्पोर्ट्स में भी कमाल कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “ऐसे प्रयासों से पता चलता है कि इन इलाकों में रहने वाले लोग कितने साहसी होते हैं। इन लोगों ने तमाम चुनौतियों के बीच अपने जीवन को बेहतर बनाने की राह चुनी है। मुझे यह जानकार भी बहुत खुशी हुई कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में दंतेवाड़ा जिले के नतीजे बहुत शानदार रहे हैं।”

किन बातों का किया जिक्र?

इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर, भारतीय सेना और पाकिस्तान के झूठ पर बात की। इसके साथ ही, भारत द्वारा 33 देशों में भेजे गए भारतीय डेलिगेशन को लेकर भी पीएम मोदी ने जानकारी दी।पीएम मोदी हर एपिसोड की तरह इस एपिसोड में एक पेड़ मां के नाम अभियान का भी जिक्र किया। दरअसल, 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर इस अभियान को एक साल पूरे हो रहे हैं।

By admin