• Sun. Sep 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ऑपरेशन सिंदूर में तबाह हुए नूर खान एअरबेस की मरम्मत शुरू, ब्रह्मोस मारकर भारत ने किया था ध्वस्त

Byadmin

Sep 4, 2025


ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान उबरने की कोशिश में है। सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि उसने नूर खान एअरबेस की मरम्मत शुरू कर दी है। भारत ने 10 मई 2025 को मिसाइल से हमला किया था जिसमें एअरबेस को काफी नुकसान पहुंचा था। एक ड्रोन कमांड सेंटर पूरी तरह से तबाह हो गया था।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान स्थिति से उबरने की कोशिश कर रहा है। उसने नूर खान एअरबेस की मरम्मत का शुरू कर दिया है। इस बात का खुलासा सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए हुआ।

विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

ताजा सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि नूर खान एअरबेस पर मरम्मत का काम चल रहा है। इस्लामाबाद से 25 किमी. से भी कम दूरी पर स्थित नूर खान एअरबेस पाकिस्तान वायुसेना की प्रमुख सुविधाओं और रणनीतिक उपकरणों का घर है।

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नूर खान एअरबेस को पहुंचा था काफी नुकसान

10 मई, 2025 को भारत ने मिसाइल से हमला किया था और इसे पाकिस्तान का डिफेंस सिस्टम रोकने में नाकाम साबित हुआ। इस हमले में एअरबेस को काफी नुकसान पहुंचा था और एक ड्रोन कमांड सेंटर तो पूरी तरह से तबाह हो गया।

भारत ने किया था ब्रह्मोस मिसाइल का इस्तेमाल

हालाँकि भारत ने कभी पुष्टि नहीं की है कि उसने हमले में कौन सी मिसाइलों का इस्तेमाल किया, लेकिन इस बात की प्रबल संभावना है कि नूर खान स्थित प्रतिष्ठान को ब्रह्मोस या SCALP एअर-लॉन्चेड लैंड अटैक मिसाइलों या दोनों से नष्ट किया गया हो। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, ब्रह्मोस को भारतीय वायु सेना के सुखोई-30 लड़ाकू विमानों से, जबकि SCALP को राफेल से लॉन्च किया गया था।

नई और पुरानी तस्वीरों के मिलान करने से पता चलता है कि जिस प्रतिष्ठान पर हमला किया गया था, वहां हमलों से पहले दोनों ओर शामियाने लगे दो ट्रैक्टर-ट्रेलर ट्रक खड़े थे। 10 मई 2025 की एक तस्वीर से पता चलता है कि हमलों में दोनों ट्रक नष्ट हो गए और पड़ोसी इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा।

17 मई तक जगह साफ कर दी गई थी। 3 सितंबर (इस हफ्ते की शुरुआत में) की एक तस्वीर में उस जगह पर नए निर्माण कार्य होते दिखाई दे रहा है। इसमें नई दीवारें भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- सेना ने जारी किया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का रोंगटे खड़े कर देने वाला नया VIDEO, एक झटके में तबाह किए पाक आतंकी ठिकाने

comedy show banner
comedy show banner

By admin