भारत आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौक़े पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल क़िले से देश को संबोधित किया.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में पाकिस्तान, ‘ऑपरेशन सिंदूर’, स्पेस स्टेशन, आत्मनिर्भर भारत जैसी कई मुख्य बातें की.
पीएम मोदी ने सिंधु नदी जल समझौते और किसानों का भी ज़िक्र किया.
उन्होंने कहा, “भारत ने तय किया है कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बहेंगे. भारतीय नदियों का पानी दुश्मनों के खेत को सींच रहा है. हिंदुस्तान को उसके हक़ का पानी मिलेगा.”
पीएम मोदी ने कहा, “इस पर हिंदुस्तान के किसानों का हक़ है. सिंधु समझौता एक तरफ़ा और अन्यायपूर्ण था. राष्ट्रहित में ये समझौता मंजूर नहीं है.”
उन्होंने इस बात का भी संकेत दिया कि इस बार की दिवाली में भारतीयों को बड़ा तोहफ़ा मिलने जा रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने लाल क़िले की प्राचीर से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कई संदेश दिए. आइए जानते हैं उन्होंने लाल क़िले से क्या कुछ कहा.
पाकिस्तान और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर क्या कहा?
इमेज स्रोत, DDNEWS
इमेज कैप्शन, लाल किले से देश को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत अब ‘परमाणु धमकियों’ को नहीं सहने वाला है. उन्होंने कहा, “अब ब्लैकमेलिंग नहीं सहेंगे.”
पीएम मोदी ने कहा, “आज लाल किले की प्राचीर से ऑपरेशन सिंदूर के जांबाजों को सैल्यूट करने का अवसर मिला है. हमारे वीर सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी है.”
“पहलगाम में सीमा पार से आतंकवादियों ने आकर जिस तरह कत्लेआम किया. धर्म पूछकर लोगों को मारा गया. पत्नी के सामने पति को गोलियां, बच्चों के सामने पिता को मौत के घाट उतार दिया गया.”
उन्होंने कहा, “पूरा हिंदुस्तान आक्रोश से भरा हुआ है. इस प्रकार के संहार से पूरा विश्व चौंक गया था. ऑपरेशन सिंदूर उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति है.”
पीएम मोदी ने सिंधु जल समझौते का भी ज़िक्र किया और कहा कि इस पर भारत के किसानों का अधिकार है.
‘खुद का स्पेस स्टेशन’
पीएम मोदी ने कहा कि भारत स्पेस सेक्टर में कमाल कर रहा है और पूरा देश यह सब देख रहा है. उन्होंने कहा कि भारत खुद का स्पेस स्टेशन बनाने की दिशा में है.
उन्होंने कहा, “हमारे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला स्पेस स्टेशन से लौट चुके हैं और आने वाले कुछ दिनों में भारत आ रहे हैं.”
“हम स्पेस में भी अपने दम पर आत्मनिर्भर भारत गगनयान की तैयारी कर रहे हैं. हम अपना स्पेस स्टेशन बनाने की दिशा में हैं.”
पीएम ने कहा, “देश को विकसित बनाने के लिए हम अब समुद्र मंथन की ओर भी जा रहे हैं. हम हमारे समुद्र के भीतर के तेल और गैस के भंडार को खोजने की दिशा में मिशन मोड में काम करना चाहते हैं.”
‘लड़ाकू विमानों के जेट इंजन मेड इन इंडिया होने चाहिए’
इमेज स्रोत, DDNEWS
इमेज कैप्शन, लगातार 12वीं बार पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले से तिरंगा फहराया
प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर भारत पर ज़ोर दिया और कहा कि लड़ाकू विमानों के इंजन भारत के अंदर बनने चाहिए.
पीएम ने कहा, “मैं लाल क़िले की प्राचीर से युवा वैज्ञानिकों, प्रतिभाशाली युवाओं, इंजीनियरों, पेशेवरों और सरकार के सभी विभागों से आग्रह करता हूं कि हमारे पास अपने स्वयं के मेड इन इंडिया लड़ाकू विमानों के लिए जेट इंजन होने चाहिए.”
उन्होंने कहा, “विकसित भारत का आधार भी है आत्मनिर्भर भारत. अगर कोई दूसरों पर बहुत अधिक निर्भर हो जाता है, तो स्वतंत्रता का प्रश्न ही धुंधला पड़ने लगता है.”
“आत्मनिर्भरता केवल आयात, निर्यात, रुपये, पाउंड या डॉलर तक सीमित नहीं है. इसका अर्थ कहीं अधिक व्यापक है. आत्मनिर्भरता सीधे हमारी ताकत से जुड़ी है.”
‘इस बार दोहरी दिवाली मनेगी’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “इस दिवाली, मैं आपके लिए इसे दोहरी दिवाली बनाने जा रहा हूं. इस दिवाली में बहुत बड़ा तोहफ़ा देशवासियों को मिलने वाला है.”
पीएम मोदी ने कहा, “पिछले आठ वर्षों में, हमने जीएसटी में एक बड़ा सुधार किया है. अब नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफ़ॉर्म लेकर आ रहे हैं.”
“सामान्य मानवीय ज़रूरतों के टैक्स भारी मात्रा में कम कर दिए जाएंगे. बहुत बड़ी सुविधा बढ़ेगी. हमारे मध्यम और लघु उद्योगों को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा.”
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित