• Mon. Jan 27th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ऑर्डिनेंस फ़ैक्ट्री धमाका मामले में देवेंद्र फडणवीस ने मुआवज़े का किया एलान

Byadmin

Jan 25, 2025


डोनाल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि वह चाहते हैं कि टिकटॉक को ओरैकल ख़रीदे.

जिमी डोनाल्ड्सन जिन्हें हम मिस्टर बीस्ट के नाम से भी जानते हैं उन्होंने अपने लाखों टिकटॉक फॉलोवर्स से अमेरिका में टिकटॉक को ख़रीदने के लिए अपनी बिड के बारे में बताया है.

उन्होंने कहा, “मैं आप लोगों का नया सीईओ बन सकता हूं, इसे लेकर मैं उत्साहित हूं.”

मिस्टर बीस्ट के इस पोस्ट को मंगलवार से लेकर अब तक 73 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. मिस्टर बीस्ट ने कहा है कि वह बिड से जुड़ी जानकारी साझा नहीं कर सकते हैं.

इस महीने की शुरुआत में ब्लूमबर्ग ने रिपोर्ट किया था कि चीन टिकटॉक को अमेरिकी अरबपति एलन मस्क को बेचने के बारे में विचार कर रहा है. एलन मस्क अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के क़रीबी सहयोगियों में से एक हैं.

एलन मस्क पहले से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक हैं.

इसी सप्ताह एलन मस्क ने एक्स पर लिखा था, “फ़िलहाल टिकटॉक को अमेरिका में संचालन की अनुमति है, लेकिन चीन में एक्स के संचालन की अनुमति नहीं है यह ठीक नहीं है. कुछ बदले जाने की ज़रूरत है.”

मंगलवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान एक पत्रकार ने ट्रंप से सवाल किया था कि वह मस्क के टिकटॉक ख़रीदने के लिए तैयार हैं. इस पर उन्होंने कहा था कि “हां, अगर वह ख़रीदना चाहेंगे तो.”

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “मैं चाहूंगा कि ओरैकल के चेयरमैन लैरी टिक टॉक को ख़रीदें जो उस वक्त मंच पर राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मौजूद थे. लैरी एलिसन भी ट्रंप के समर्थकों में से एक हैं.”

औरैकल टिकटॉक को सर्वर प्रदान करने वाली मुख्य कंपनियों में से एक है. पिछले साल ओरैकल ने चेतावनी दी थी कि टिकटॉक के बैन होने से उसे काफी नुकसान पहुंच सकता है.

By admin