इमेज स्रोत, Reuters
अमेरिका के लॉस एंजिलस में 97वें ऑस्कर पुरस्कार की घोषणा हो रही है.
इस साल डेडपूल और वोल्वारीन की जबरदस्त भिड़ंत ने फैंस को काफी रोमांचित किया. फ़िल्म इनसाइड आउट 2 ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की, तो वहीं जोकर के सीक्वल को उतनी सफलता नहीं मिल पाई.
ऑस्कर अवॉर्ड्स इस साल थोड़े मुश्किल हालात में हो रहे हैं, क्योंकि लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी भयावह आग की वजह से हजारों लोगों के घर तबाह हो गए.
अब तक किसे मिला अवार्ड?
अब तक कॉस्ट्यूम डिज़ाइन के लिए पॉल टाज़वेल को ऑस्कर अवॉर्ड मिला है.
यह पहला मौक़ा है जब किसी काले शख्स को इस कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है.
वहीं ईरानी फ़िल्म निर्माता हुसैन मोलायेमी और शिरीन सोहानी को ‘द शैडो ऑफ़ द साइप्रेस’ के लिए एनिमेटेड शॉर्ट फ़िल्म की कैटेगरी में ऑस्कर पुरस्कार मिला है.
जबकि लैटिवियाई फ़िल्म फ़्लो को बेस्ट एनिमेशन की कैटेगरी में यह पुरस्कार मिला है. लैटविया की किसी फ़िल्म को पहली बार ऑस्कर पुरस्कार मिला है.
सबसे ज़्यादा नॉमिनेशन
नेटफ्लिक्स की फ़िल्म ‘एमिलिया पेरेज़’ को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन्स मिले हैं, लेकिन हो सकता है कि यह फ़िल्म ज्यादा अवॉर्ड्स न जीत पाए.
‘एमिलिया पेरेज़’ भी कुछ कैटेगरीज में मजबूत दावेदार है, लेकिन इस फ़िल्म के भी अवॉर्ड्स जीतने की संभावना कम है.
अब तक सिर्फ एक स्ट्रीमिंग फ़िल्म ने ही बेस्ट पिक्चर अवॉर्ड जीता है. वह फ़िल्म एपल की ‘कोडा’ है और इस फ़िल्म को भी सिर्फ 3 नॉमिनेशन्स मिले थे.
इसके अलावा ‘द सब्सटेंस’ नाम की ‘बॉडी हॉरर फ़िल्म’ है भी बेस्ट पिक्चर की रेस में है. ‘द सब्सटेंस’ फ़िल्म बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग कैटेगरी में भी मजबूत दावेदार है. इस कैटेगरी में अक्सर वही फ़िल्में जीतती हैं, जिनके एक्टर्स के अवॉर्ड्स जीतने की उम्मीद रहती हैं.
‘अ कम्प्लीट अननोन’
इस साल ऑस्कर में टिमोथी चालमेट एड्रियन ब्रॉडी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
‘ड्यून’ और ‘वोंका’ के स्टार टिमोथी चालमेट को फ़िल्म ‘अ कम्प्लीट अननोन’ में बॉब डिलन का किरदार निभाने के लिए खूब सराहना मिल रही है.
इस कारण टिमोथी को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड के लिए ब्रॉडी के खिलाफ प्रमुख दावेदार माना जा रहा है.
अगर टिमोथी ऑस्कर जीतते हैं, तो वह ब्रॉडी की जीत के इस सिलसिले को तोड़ देंगे. इसके साथ ही ब्रॉडी का सबसे युवा बेस्ट एक्टर बनने का जो रिकॉर्ड है, वह भी टिमोथी के नाम हो जाएगा.