• Mon. Dec 15th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ऑस्ट्रेलिया: बोंडी बीच हमले के बारे में पुलिस ने क्या जानकारी दी?

Byadmin

Dec 15, 2025


न्यू साउथ वेल्स के पुलिस कमिश्नर माल लैन्यन
इमेज कैप्शन, न्यू साउथ वेल्स के पुलिस कमिश्नर माल लैन्यन

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बोंडी बीच हमले को लेकर न्यू साउथ वेल्स के पुलिस कमिश्नर माल लैन्यन ने ताज़ा जानकारी दी है.

पुलिस कमिश्नर माल लैन्यन ने कहा है कि वह ज़्यादा जानकारी साझा नहीं कर सकते. हालांकि उन्होंने बताया कि पिता और बेटे की जोड़ी का ऑस्ट्रेलिया से काफ़ी समय से संबंध रहा है और पिता के पास साल 2015 से हथियार रखने का लाइसेंस था.

दरअसल दोनों हमलावर पिता और बेटा थे. पिता की उम्र 50 साल और बेटे की उम्र 24 साल बताई गई है.

बोंडी बीच पर गोलीबारी की घटना में 10 साल की एक बच्ची समेत 15 लोगों की मौत हो गई है.

लैन्यन ने कहा कि पुलिस अभी दोनों लोगों के बारे में जांच कर रही है. इस समय उनके बारे में बहुत कम जानकारी है.

जब उनसे पूछा गया कि क्या दोनों हमलावर ऑस्ट्रेलियाई नागरिक हैं, तो उन्होंने कहा कि वह इस पर टिप्पणी करने के लिए तैयार नहीं हैं.

एनएसडब्ल्यू पुलिस कमिश्नर ने बताया कि 50 वर्षीय हमलावर के पास शिकार करने के लिए हथियार रखने का लाइसेंस था.

उन्होंने कहा कि वह एक गन क्लब के सदस्य थे और हथियार क़ानून के तहत उन्हें लाइसेंस दिया गया था. उनके पास ‘कैटेगरी एबी’ का लाइसेंस था, जिसके तहत लंबे हथियार रखने की अनुमति होती है.

उन्होंने कहा कि पुलिस जांच अभी जारी है और इस मामले में सीमित जानकारी ही साझा की जाएगी.

By admin