इमेज स्रोत, Getty Images
ऑस्ट्रेलिया में आम चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. इस चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई है.
इस चुनाव में ऑस्ट्रलिया के मौजूदा प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ और विपक्ष के नेता पीटर डटन के बीच टक्कर है.
एंथनी अल्बनीज़ लेबर पार्टी से हैं और साल 2022 से ऑस्ट्रलिया के प्रधानमंत्री हैं. वे करीब 30 सालों से सांसद रहे हैं.
एंथनी अल्बनीज़ को सत्ता में आने के बाद काफ़ी लोकप्रियता मिली, लेकिन हाल के दिनों में आवास की समस्या, जनजातीय मामलों और यहूदी विरोधी व इस्लामोफ़ोबिया जैसे मुद्दों को लेकर उन्हें दबाव का सामना करना पड़ा है.
वहीं प्रधानमंत्री पद के दूसरे उम्मीदवार कंज़र्वेटिव लिबरल-नेशनल गठबंधन के नेता पीटर डटन हैं. यह उनका बतौर विपक्ष के नेता के रूप में पहला चुनाव है.
पीटर डटन पहले रक्षा और गृह मामलों जैसे बड़े मंत्रालयों का कार्यभार संभाल चुके हैं, लेकिन सामाजिक मुद्दों पर उनकी टिप्पणियां कई बार विवादों में रही हैं.
ऑस्ट्रेलिया में लोग सीधे प्रधानमंत्री को नहीं चुनते. वे सांसदों को वोट देते हैं और जिस पार्टी को सबसे ज़्यादा सीटें मिलती हैं, उसी पार्टी का नेता प्रधानमंत्री बनता है.