भारतीय कारोबारी गौतम अदानी पर अमेरिका में लगे रिश्वत के आरोपों के बाद
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया एक्स पर इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है.
जयराम रमेश ने लिखा है कि कांग्रेस ऐसे आरोप जनवरी 2023 से लगा रही है और गौतम अदानी से जुड़े मामलों पर जेपीसी की मांग कर रही है.
बुधवार को न्यूयॉर्क के अटॉर्नी ने गौतम अदानी पर अमेरिका में
धोखाधड़ी का अभियोग दर्ज किया था.
उन पर अमेरिका में अपनी एक कंपनी को कॉन्ट्रेक्ट
दिलाने के लिए 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत
देने और इस मामले को छिपाने का आरोप लगाया गया है.
अमेरिकी अभियोजकों ने आरोप लगाया कि अदानी और उनकी कंपनी के अन्य वरिष्ठ
अधिकारियों ने अपनी अक्षय ऊर्जा (रिन्यूल एनर्जी) कंपनी को कॉन्ट्रेक्ट दिलाने के
लिए भारतीय अधिकारियों को भुगतान करने पर सहमति जताई थी.
महुआ मोइत्रा ने क्या कहा?
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने भी इस मामले पर सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, “अमेरिकी
अभियोजकों ने गौतम अदानी पर 2200 करोड़ रुपये के रिश्वत का आरोप लगाया है. यह रकम
अदानी रिन्यूल एनर्जी के फ़ायदे के लिए बाज़ार की कीमतों से ज़्यादा दर पर बिजली
ख़रीदने के लिए भारतीय अधिकारियों को दिया गया.”
जाने माने वकील प्रशांत भूषण ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट किया है.
उन्होंने एक्स पर लिखा, “अदानी भूल गए कि अमेरिका में मोदी का शासन नहीं है जहां वो ईडी, सेबी और सीबीआई से आसानी से बच सकते हैं.”