• Wed. Dec 17th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों पर सोशल मीडिया बैन, क्या बाक़ी दुनिया भी अपनाएगी ये मॉडल

Byadmin

Dec 17, 2025


ऑस्ट्रेलिया में सोशल मीडिया बैन

इमेज स्रोत, AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलिया में बीते 10 दिसंबर से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर बैन लगा दिया गया

सितंबर 2025 में यूरोपीय संघ की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने स्पष्ट संकेत दिया था कि यूरोपीय संघ के 27 सदस्य देशों में बच्चों के सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लग सकता है क्योंकि इससे बच्चे कई तरह के खतरों का शिकार हो सकते हैं.

उधर, 10 दिसंबर 2025 को ऑस्ट्रेलिया 16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला देश बन गया.

इसके तहत बच्चों के इंस्टाग्राम, फ़ेसबुक, स्नैपचैट, टिकटॉक और एक्स जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर अकाउंट बंद कर दिए गए हैं.

इस फ़ैसले के आलोचकों का कहना है कि इससे बच्चे अनियंत्रित प्लेटफ़ॉर्मों का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं.

By admin