• Wed. Oct 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ओटीपी हैकिंग का अंत करेगी ये तकनीक, भारत में हुए शोध का नतीजा

Byadmin

Oct 8, 2025


हैकिंग

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, एक नई तकनीक पर काम हो रहा है जिसके लॉन्च होने के बाद ओटीपी हैक करना नामुमकिन हो जाएगा.

    • Author, इमरान क़ुरैशी
    • पदनाम, बेंगलुरु से, बीबीसी हिन्दी के लिए

आपके फ़ोन के हैक होने और साइबर अपराधियों के हाथों ठगे जाने की आशंका जल्द ही ख़त्म होने वाली है.

बेंगलुरु के रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट (आरआरआई) और भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएस) के वैज्ञानिकों ने संकेत दिया है कि अगले दो-तीन सालों में उनकी बनाई एक तकनीक से ओटीपी हैकिंग बंद हो जाएगी.

उनकी टेक्नोलॉजी क्वांटम फ़िजिक्स पर आधारित है. यह नई तकनीक बैंकिंग, डिफ़ेंस और अन्य क्षेत्रों में कम्युनिकेशन को अधिक सुरक्षित बनाने में बड़ा बदलाव ला सकती है.

आरआरआई की क्वांटम इंफ़ॉर्मेशन और कंप्यूटिंग (क्यूआईसी) लैब की प्रमुख प्रोफ़ेसर उर्वशी सिन्हा ने बीबीसी हिन्दी को बताया, “मोबाइल के काम करने का तरीका, ओटीपी बनाने का तरीका, डिवाइस तकनीक — ये सब इस नई प्रक्रिया से बदल जाएगा. इसे डिवाइस-इंडिपेंडेंट रैंडम नंबर जनरेशन कहते हैं.”

By admin