• Mon. Aug 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ओडिशा: आग लगने के बाद दिल्ली एम्स में भर्ती बच्ची की मौत, पुलिस की जांच पर उठे सवाल

Byadmin

Aug 3, 2025


लड़की को दिल्ली ले जाने के समय की तस्वीर

इमेज स्रोत, BBC/SUBRAT KUMAR PATI

इमेज कैप्शन, आग लगने के बाद बच्ची को भुवनेश्वर से दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था (फ़ाइल फ़ोटो)

ओडिशा के पुरी ज़िले के बलंगा में 19 जुलाई को एक नाबालिग़ लड़की को कथित तौर पर अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया था. शनिवार को उस लड़की की एम्स दिल्ली में मौत हो गई है.

हमले में लड़की का 70 से 75 फ़ीसदी शरीर जल गया था और फिर उसे दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

लड़की के पिता का कहना है कि वह किसी को दोष नहीं देना चाहते हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में पिता ने कहा, “मैं किसी पर उंगली नहीं उठाना चाहता. मेरी बेटी के लिए हर धर्म के लोगों ने दुआ की. मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है. मेरी बेटी शायद मेरी क़िस्मत में ही नहीं थी. मैं किसी को दोष नहीं देना चाहता.”

By admin