• Mon. Feb 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ओमान की इस कॉन्फ़्रेंस में पाकिस्तान को क्या भारत ने नहीं आने दिया?

Byadmin

Feb 17, 2025


जयशंकर और ओमान के विदेश मंत्री

इमेज स्रोत, @DrSJaishankar

इमेज कैप्शन, इंडियन ओशियन कॉन्फ़्रेंस में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भाग लिया, इस दौरान उन्होंने ओमान के विदेश मंत्री से भी मुलाक़ात की

ओमान की राजधानी मस्कट में इंडियन ओशियन कॉन्फ़्रेंस का आज दूसरा और आख़िरी दिन है. इस कॉन्फ़्रेंस के आठवें संस्करण में हिंद महासागर के देशों के विदेश मंत्रियों समेत 60 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.

रविवार को इस कॉन्फ़्रेंस के उद्घाटन समारोह में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भाग लिया. इस कॉन्फ़्रेंस से अलग जयशंकर ने ईरान, मालदीव, मॉरिशस, श्रीलंका और नेपाल जैसे देशों के विदेश मंत्रियों के साथ मुलाक़ात की.

भारतीय विदेश मंत्री ने बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन के साथ भी मुलाक़ात की है. भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान को इस कॉन्फ़्रेंस के लिए न्योता नहीं दिया गया था जबकि वो भी हिंद महासागर में ही है.

इस कॉन्फ़्रेंस को ओमान और इंडिया फ़ाउंडेशन ने मिलकर आयोजित किया है. इसके आयोजन में एस राजारत्नम स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज़ इन सिंगापुर ने भी मदद की है.

By admin