• Sun. Mar 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

औरंगज़ेब की कब्र तोड़ने की मांग, क्या कह रहे हैं ख़ुल्दाबाद के लोग?

Byadmin

Mar 16, 2025


औरंगज़ेब की मज़ार

इमेज स्रोत, KIRAN SAKALE/BBC

इमेज कैप्शन, औरंगज़ेब की मज़ार वाले इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है

“भारत में कुछ लोगों ने नफ़रत की दुकान खोल रखी है. ये लोग संख्या में तो नगण्य हैं, लेकिन ये हर दिन आग लगाने का काम कर रहे हैं.”

ये कहना है ख़ुल्दाबाद के एक दुकानदार शेख़ इक़बाल का. ख़ुल्दाबाद शहर छत्रपति संभाजीनगर (पहले औरंगाबाद) से 25 किलोमीटर दूर स्थित है.

औरंगज़ेब की मज़ार इसी शहर में स्थित है. आजकल औरंगज़ेब की मज़ार को ध्वस्त करने की मांग ज़ोर पकड़ रही है.

शेख़ इक़बाल की इस इलाक़े में की फूल और प्रसाद की दुकान है. उनका कहना है कि औरंगज़ेब की कब्र को संरक्षित किया जाना चाहिए.

By admin