• Fri. Nov 15th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

कनाडा का वो फै़सला, जिसका असर लाखों भारतीय छात्रों पर पड़ेगा

Byadmin

Nov 10, 2024


कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो

कनाडा ने भारत समेत कई देशों के छात्रों के लिए फ़ास्टट्रैक वीज़ा प्रोग्राम यानी ‘स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम’ को ख़त्म कर दिया है.

इसके साथ ही कनाडा ने नाइजीरिया स्टूडेंट एक्सप्रेस स्कीम भी बंद कर दी है.

कनाडा सरकार की वेबसाइट पर साझा की गई जानकारी में कहा गया है कि कनाडा सभी अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए पढ़ाई के लिए परमिट की आवेदन प्रक्रिया को समान और निष्पक्ष रखने के लिए प्रतिबद्ध है.

‘स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम’ क्या थी?

बारहवीं के बाद की पढ़ाई के लिए कनाडा जाने की इच्छा रखने वाले छात्रों के वीज़ा आवेदनों की जल्दी सुनवाई के लिए साल 2018 में स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम यानी एसडीएस की शुरुआत की गई थी.

By admin