• Thu. Jan 9th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफ़ा, भारत को लेकर क्या हो रही थी बात

Byadmin

Jan 6, 2025


कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का इस्तीफ़ा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो सत्ताधारी लिबरल पार्टी के नेता से इस्तीफ़ा दे दिया है

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सत्ताधारी लिबरल पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री से इस्तीफ़ा दे दिया है. लिबरल पार्टी के नए नेता चुने जाने तक ट्रूडो प्रधानमंत्री बने रहेंगे.

ट्रूडो ने कहा कि वो पार्टी के नेता के तौर पर इस्तीफ़ा देते हैं और अगला नेता चुने जाने के बाद वो पीएम पद से इस्तीफ़ा देंगे.

सोमवार सुबह प्रेस कॉन्फ़्रेंस में जस्टिन ट्रूडो ने इस्तीफ़े की घोषणा करते हुए कहा, ”प्रधानमंत्री के रूप में हर एक दिन सेवा करना मेरे लिए गर्व की बात रही. हमने महामारी के दौरान सेवा की, मज़बूत लोकतंत्र के लिए काम किया, बेहतर कारोबार के लिए काम किया. आप सभी को पता है कि मैं फ़ाइटर हूं.”

जस्टिन ट्रूडो ने कहा, ” 2015 में जब से मैं प्रधानमंत्री बना तब से कनाडा और इसके हितों की रक्षा के लिए काम कर रहा हूं. मैंने मध्य वर्ग को मज़बूत करने के लिए काम किया. देश को महामारी के दौरान एक दूसरे का समर्थन करते देखा.”

By admin