• Sun. Oct 27th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

कनाडा के पुलिस प्रमुख का दावा- हमारे पास निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने के ठोस सबूत, जानिए किसने क्या कहा

Byadmin

Oct 27, 2024


हरदीप सिंह निज्जर, रॉयल कनेडियन माउंटेड पुलिस के प्रमुख माइक डुहेम

इमेज स्रोत, Reuters, X/CommrRCMPGRC

इमेज कैप्शन, हरदीप सिंह निज्जर, रॉयल कनेडियन माउंटेड पुलिस के प्रमुख माइक डुहेम

कनाडा का आरोप है कि खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ है, जबकि भारत इससे इनकार करता रहा है. इस मामले पर कनाडा और भारत की तरफ से लगातार तल्ख़ बयान सामने आ रहे हैं और इसका असर दोनों के रिश्तो पर पड़ा है.

कनाडा के सरकारी न्यूज़ चैनल सीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में रॉयल कनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) के प्रमुख माइक डुहेम ने कहा है, “हमारे पास खुफ़िया जानकारी नहीं बल्कि पुख़्ता सबूत हैं कि इस मामले में भारत की भूमिका उच्च स्तर तक है.”

इससे पहले भारत में कनाडा के उच्चायुक्त रहे कैमरन मैके ने निज्जर और पन्नू मामले में भारत पर गंभीर आरोप लगाए थे.

हालांकि भारत ने इन आरोपों से इनकार किया है. भारत का कहना है कि ये आरोप राजनीति से प्रेरित हैं और इससे जुड़ा कोई क़ानूनी सबूत साझा नहीं किया गया है.

By admin