• Fri. Jan 23rd, 2026

24×7 Live News

Apdin News

कनाडा के प्रधानमंत्री ने जैसा कहा, भारत वैसा कहने से क्यों बच रहा है?

Byadmin

Jan 23, 2026


भारत

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत की विदेश नीति मौजूदा समय में कई तरह की चुनौतियों से जूझ रही है

    • Author, रजनीश कुमार
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम में कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के दिए भाषण को अमेरिकी दबदबे वाले वर्ल्ड ऑर्डर को आईना दिखाने रूप में देखा जा रहा है.

कहा जा रहा है कि दुनिया के लगभग हर देश ट्रंप की नीतियों से परेशान हैं लेकिन इस तरह बोलने का जोखिम मार्क कार्नी ने उठाया.

मंगलवार को स्विटज़रलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए मार्क कार्नी ने कहा कि ताक़तकवर देशों की प्रतिद्वंद्विता में मिडिल पावर वाले देशों के सामने दो विकल्प हैं- या तो समर्थन पाने के लिए आपस में होड़ करें या साहस के साथ एक तीसरा रास्ता बनाने के लिए साथ आएं.

भारत समेत दुनिया के बाक़ी देशों को लग रहा है कि अभी चुप रहना ज़्यादा बेहतर है. दूसरी तरफ़ कनाडा के प्रधानमंत्री को लग रहा है कि मौजूदा विश्व व्यवस्था में कोई संक्रमण नहीं बल्कि विध्वंस की स्थिति है और झूठ का पर्दा हट रहा है.

मार्क कार्नी खुलेआम कह रहे हैं कि पुरानी व्यवस्था वापस नहीं आएगी और इसका शोक नहीं मनाना चाहिए बल्कि नई और इंसाफ़ सुनिश्चित करने वाली वैश्विक व्यवस्था के लिए काम शुरू कर देना चाहिए.

By admin