• Wed. Jan 21st, 2026

24×7 Live News

Apdin News

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने दावोस में ऐसा क्या कहा जिसकी हो रही है चर्चा

Byadmin

Jan 21, 2026


कनाडा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दावोस में मंगलवार को वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम को संबोधित करते मार्क कार्नी

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने मंगलवार को स्विट्ज़रलैंड के दावोस में ‘वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम’ में ‘नए वर्ल्ड ऑर्डर’ पर एक भाषण दिया और इस बात पर ज़ोर दिया कि कनाडा जैसे मिडिल पावर वाले देश आपसी सहयोग से लाभ उठा सकते हैं.

यह भाषण ऐसे समय में दिया गया जब रूस, चीन और अमेरिका जैसी महाशक्तियों के बीच तनाव बढ़ रहा है और जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहयोगी देशों पर टैरिफ़ लगाने की धमकी दे रहे हैं.

इसके अलावा अमेरिका नेटो सैन्य गठबंधन के सदस्य देश डेनमार्क से ग्रीनलैंड को हासिल करने की कोशिश कर रहा है.

मार्क कार्नी का दावोस में दिया भाषण वायरल हो रहा है. कई लोग कह रहे हैं कि पहली बार पश्चिम के किसी नेता ने इतना कड़वा सच कहा है.

By admin