• Fri. Jan 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

कनाडा के लोग अमेरिका में शामिल होने की बात पर क्या कह रहे हैं?

Byadmin

Jan 10, 2025


अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार ये कह चुके हैं कि कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनना चाहिए

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार ये कह चुके हैं कि कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनना चाहिए (सांकेतिक तस्वीर)

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका में शामिल करने की बात कर बहस छेड़ दी है.

कनाडा के लोग भी इस पर खुलकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और दुनिया भर के विशेषज्ञ अमेरिका की जमकर आलोचना कर रहे हैं.

ट्रंप लालच दे रहे हैं कि कनाडा अमेरिका में शामिल हो जाएगा तो टैरिफ से मुक्ति मिल जाएगी और टैक्स भी कम हो जाएगा. लेकिन कनाडा के लोगों को ट्रंप का यह आइडिया लुभा नहीं पा रहा है.

दूसरी तरफ़ अंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार ट्रंप की नीतियों को लेकर अमेरिका को आड़े हाथों ले रहे हैं.

By admin