इमेज स्रोत, ANI VIDEO SCREENSHOT
कोलकाता के पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने शहर के व्यस्तम बड़ाबाज़ार इलाके के एक होटल में लगी आग में 14 लोगों के मरने की पुष्टि की है.
कुछ देर पहले संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आग के कारणों का पता लगाने के लिए एक टीम बनाई गई है. प्रथम दृष्टया आग बिजली के मीटरों के पास से भड़की प्रतीत होती है.
आग पर काबू पा लिया गया है. दमकल की टीम और बचाव कर्मियों ने लगभग एक दर्जन लोगों को बाहर निकाला है.
इमेज स्रोत, ANI VIDEO SCREENSHOT
ये इलाका शहर की सबसे बड़ी फल मंडी के बीचोबीच आता है.
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि ‘मंगलवार की रात 8.15 बजे मछुआ इलाके में स्थित ऋतुराज होटल में आग लग गई थी. आग पर काबू पा लिया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है.’
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों
ने बताया कि आग से बचने के लिए कई लोग खिड़कियों से निकलने की कोशिश करते दिखे.
चौथे माले से कूदने की कोशिश में दो लोग घायल हुए हैं.
इस घटना पर पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय शिक्षा एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने दुःख जताया है.
उन्होंने राज्य प्रशासन से अपील की है कि भविष्य में ऐसी दु:खद घटनाओं को रोकने के लिए अग्नि सुरक्षा उपायों की गहन समीक्षा और सख़्त निगरानी की जाए.
वहीं पश्चिम बंगाल के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शुभांकर सरकार ने कोलकाता कॉरपोरेशन की आलोचना की है. उन्होंने कहा, “यह एक दु:खद घटना है…मुझे नहीं पता कि कॉरपोरेशन क्या कर रहा है.”