• Wed. Feb 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

कनाडा ने रूस के तेल टैंकरों और जहाज़ों पर लगाए नए प्रतिबंध

Byadmin

Feb 26, 2025


इंडोनेशिया

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, इंडोनेशिया में महसूस किए गए भूंकप के झटके

इंडोनेशिया के सुलावेसी आइलैंड के तट पर बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक इंडोनेशिया के सुलावेसी आइलैंड के तट पर बुधवार को 6.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

किसी प्रकार के नुकसान की कोई खब़र अब तक सामने नहीं आई है.

यूनाइटेड स्टेट जियोलॉटिकल सर्वे (यूएसजीएस) के मुताबिक भूकंप का केंद्र सुलावेसी प्रांत के पास 10 किलोमीटर की गहराई पर था.

इंडोनेशिया में भूकंप का ख़तरा

इंडोनिशिया ‘रिंग ऑफ फायर’ क्षेत्र में स्थित है, जहां पर टेक्टॉनिक प्लेटों की गतिविधियों के कारण भूकंप आता रहता है.

जनवरी 2021 में सुलावेसी में आए 6.2 तीव्रता के भूकंप में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग बेघर हो गए.

2018 में, सुलावेसी के पालू में 7.5 तीव्रता के भूकंप और उसके बाद आई सुनामी ने 2,200 से अधिक लोगों की जान ले ली थी.

2004 में, आचे प्रांत में 9.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे सुनामी आई और इंडोनेशिया में 170,000 से अधिक लोग मारे गए.

By admin