• Sun. Apr 27th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

कनाडा में आम चुनाव: इस देश में भारतीयों के लिए रहना क्यों मुश्किल हो गया है ?

Byadmin

Apr 27, 2025


छात्र
इमेज कैप्शन, कनाडा में रह रहे भारतीयों को कई वजहों से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है

  • Author, सरबजीत सिंह धालीवाल
  • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, टोरंटो से

“यहां सपने भी तनाव से भरे हैं, कभी बिजली के बिल को लेकर, कभी लोन को लेकर, कभी नौकरी को लेकर, कभी घर की किस्तों को लेकर, बस यही सब अब मेरी ज़िंदगी का हिस्सा बन गया है.”

कनाडा के मौजूदा हालात को बयां करती यह टिप्पणी कनाडा के नागरिक रमनजीत सिंह की है.

रमनदीप सिंह पंजाब के फरीदकोट शहर से हैं. वे करीब 10 साल पहले भारत से कनाडा आ गए थे. अब वे कनाडा के नागरिक हैं.

कनाडा आने से पहले रमनदीप सिंह पंजाब में बतौर लेक्चरर एडहॉक बेसिस पर काम करते थे.

By admin