• Wed. Nov 6th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

कनाडा में ब्रैम्पटन के एक हिन्दू मंदिर में हमला, ट्रूडो ने क्या कहा?

Byadmin

Nov 4, 2024


जस्टिन ट्रूडो (फ़ाइल फ़ोटो)

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जस्टिन ट्रूडो (फ़ाइल फ़ोटो)

कनाडा के टोरंटो के ब्रैम्पटन इलाक़े में स्थित एक हिंदू मंदिर के परिसर में रविवार को हमला हुआ था.

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हिंदू मंदिर पर किए गए इस हमले की निंदा की है.

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हुई
हिंसा अस्वीकार्य है.हर कनाडाई को अपने धर्म का स्वतंत्र और सुरक्षित तरीक़े से
पालन करने का अधिकार है. क्षेत्रीय पुलिस ने इस घटना की जांच और प्रभावित समुदाय की सुरक्षा के लिए तुरंत क़दम उठाया.”

इस मामले को लेकर कनाडा के हिंदू सांसद चंद्रा आर्या ने जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर एक
पोस्ट लिखी है.

सांसद चंद्रा आर्या ने हिंदू मंदिर में हमले का
विडिया शेयर करते हुए लिखा, “कनाडा के खालिस्तानी अतिवादियों ने सीमा लांघ दी है.
ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के परिसर में हिंदू-कनाडाई भक्तों पर खालिस्तानियों
का हमला दिखाता है कि कनाडा में खालिस्तानी हिंसक चरमपंथ कितना गहरा और बेशर्म हो
गया है.”

चंद्रा ने लिखा, “मुझे लगने लगा है कि इन
रिपोर्टों में थोड़ी सच्चाई है कि कनाडा के राजनीतिक तंत्र के अलावा, खालिस्तानियों ने हमारी क़ानूनी
एजेंसियों में भी प्रभावी रूप से घुसपैठ कर ली है.”

कनाडा के सांसद के मुताबिक़, “ इस बात में कोई हैरानी नहीं
है कि ‘अभिव्यक्ति की
स्वतंत्रता’ के तहत खालिस्तानी
चरमपंथियों को कनाडा में खुली छूट मिल रही है. जैसा कि मैं लंबे समय से कह रहा हूं, हिंदू-कनाडाई लोगों को अपने
समुदाय की सुरक्षा और बचाव के लिए आगे आना चाहिए और अपने अधिकारों का दावा करना
चाहिए और राजनेताओं को जवाबदेह बनाना चाहिए.”



By admin