• Tue. Oct 15th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

कनाडा से नाराज़ भारत ने अपने उच्चायुक्त वापस बुलाने की घोषणा की, कनाडा ने कहा- हमने निज्जर मामले में सबूत सौंपे

Byadmin

Oct 14, 2024


कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत ने अपने कनाडा से अपने उच्चायुक्त को वापस बुलाने का फ़ैसला किया है

भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा और अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने का फ़ैसला किया है. इसके साथ ही भारत ने कनाडा के दिल्ली स्थित उच्चायोग को समन भी भेजा है.

सोमवार को भारत ने कनाडा के एक ‘डिप्लोमैटिक कम्युनिकेशन’ को सिरे से ख़ारिज करते हुए बहुत ही कड़ा जवाब दिया है.

कनाडा ने भारत के साथ साझा किए एक डिप्लोमैटिक कम्युनिकेशन में कनाडा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा और अन्य भारतीय राजनयिकों पर जून 2023 में खालिस्तान समर्थक एक्टिविस्ट हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में जुडे़ होने का आरोप लगाया है.

भारत ने कनाडा के इस रुख़ पर विरोध जताते हुए दिल्ली स्थित उसके मिशन के सीनियर डिप्लोमैट को समन किया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि कनाडा में भारतीय उच्चायोग और अन्य राजनयिकों पर बेबुनियाद निशाना अस्वीकार्य है.

By admin