• Sun. Sep 14th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

कपल ने अपने ही बच्चों को उतार दिया मौत के घाट, फिर की खुद की जान देने की कोशिश

Byadmin

Sep 14, 2025


बेंगलुरु में एक दंपत्ति ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर अपने दो बच्चों की हत्या कर दी और फिर आत्महत्या करने की कोशिश की। इस घटना में पति की मौत हो गई जबकि पत्नी बच गई जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दंपत्ति ने पहले बच्चों को पानी में डुबोकर मारा और फिर खुद को मारने का प्रयास किया।

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। एक कपल ने मिलकर पहले अपने दो मासूम बच्चों का कत्ल किया और फिर अपनी जान लेने की कोशिश की। इस दौरान पति की मौत हो गई और पत्नी किसी तरह से बच गई। अब पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

बेंगलुरु के होसकोटे तालुक में गोनाकनहल्ली गांव की इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। आर्थिक परेशानियों से जूझ रही दंपत्ति ने मौत को गले लगाना बेहतर समझा और अपने दोनों बच्चों की भी सांसें छीन लीं।

क्यों उठाया इतना बड़ा कदम?

पुलिस के अनुसार, 32 वर्षीय शिवु अपनी पत्नी मंजुला और 2 बच्चों के साथ रहता था। कुछ साल पहले शिवु का एक्सीडेंट हो गया था, जिसके कारण वो ज्यादातर समय घर पर ही बिताता था। परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा था। पैसों को लेकर अक्सर शिवु और मंजुला में झगड़ा भी होता था। दोनों ने कई बार आत्महत्या करने की सोची, लेकिन फिर उन्होंने बच्चों के अनाथ होने के डर से अपने कदम पीछे खींच लिए। आखिर में दंपत्ति ने पहले बच्चों को मारने और फिर अपनी जान लेने का फैसला किया।

कैसे की बच्चों की हत्या?

वारदात की दोपहर को लगभग 2 बजे शिवु और मंजुला ने बच्चों को मारने के लिए पहले खुद शराब का नशा किया। लगभग 4 बजे दोनों ने मिलकर 11 साल की बेटी चंद्रकला हत्या की। कपल ने बेटी का सिर पकड़कर तबतक पानी में डाले रखा, जबतक उसकी सांसें नहीं रुक गईं। इसके बाद उन्होंने 7 साल के बेटे उदय सूर्या के साथ भी वही किया।

बच्चों को मारने के बाद जब मंजुला ने खुद को फांसी लगाने की ठानी, तो शिवु को उल्टियां होने लगीं। शिवु ने मंजुला से नजदीकी दुकान से कुछ खाने की चीजें मंगवाई। जब मंजुला दुकान से वापस घर लौटी, तो शिवु खुद को फांसी लगा चुका था और उसकी मौत हो गई थी।

पुलिस ने पकड़ा

मरने से पहले मंजुला अपने पिता से फोन पर बात करना चाहती थी। हालांकि, घर पर सिर्फ शिवु का फोन था, जिसमें लॉक लगा था। लिहाजा मंजुला पड़ोसी के घर गई और पिता को फोन मिलाने की बात कही। इसी दौरान मंजुला ने पड़ोसियों को पूरा सच बता दिया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और मंजुला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें- नीचे बच्चों की क्लास और ऊपर ड्रग्स का कारोबार; हैदराबाद के स्कूल में बड़े रैकेट का भंडाफोड़

By admin