• Sat. Apr 5th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

कप्तान के आगे कप्तान फेल… लड्डू गेंद पर आउट हुए ऋषभ पंत , हार्दिक पंड्या को गिफ्ट किया विकेट – rishabh pant get out after scoring just 2 runs against mumbai indians corbin bosch take stunning catch

Byadmin

Apr 4, 2025


लखनऊ: लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान ऋषभ पंत मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे पंत मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या के खिलाफ एक स्लोअर गेंद पर मिस हिट कर अपना विकेट गिफ्ट कर बैठे। हालांकि, इस दौरान मुंबई के लिए सब्सीट्यूट के तौर पर फील्डिंग कर रहे कॉर्बिन बॉश ने भी चपलता दिखाई और एक शानदार कैच लपका। दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट होने के बाद पंत काफी निराश थे।लखनऊ सुपरजाइंट्स की कप्तानी कर रहे, ऋषभ पंत लगातार चौथे मैच में टीम के लिए फेल रहे हैं। पंत लखनऊ की तरफ से अपने डेब्यू मैच में ही शून्य पर आउट हो गए थे। इसके बाद सनराइजर्स के खिलाफ वह जरूर अपने लय में दिखे, लेकिन 15 रन बनाकर सनराइजर्स के खिलाफ भी उन्होंने हथियार डाल दिए। वहीं पंजाब के खिलाफ पंत के खाते में सिर्फ 2 रन आया था और अब मुंबई के सामने भी वह फेल रहे।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ लखनऊ बनाए 203 रन

मुंबई के खिलाफ लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत बेशक बैटिंग में अपना कमाल नहीं दिखा पाए, लेकिन एकाना क्रिकेट स्टेडियम में टीम अन्य बल्लेबाजों ने खूब धमाल मचाया। लखनऊ की तरफ से ओपनर बल्लेबाज मिचेल मार्श और एडन मार्करम फिफ्टी लगाई। इसके अलावा आयुष बडोनी और डेविड मिलर ने भी मिडिल ओवर्स में धुआंधार बैटिंग की, जिससे लखनऊ की टीम निर्धारित 20 ओवर के खेल में 8 विकेट पर 203 रन का स्कोर खड़ा किया।

वहीं गेंदबाजी की बात करें मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या ने अपना जलवा दिखाया। हार्दिक पंड्या ने लखनऊ के खिलाफ इस मैच में पंजा खोला। हार्दिक ने अपने चार ओवर के स्पेल में 36 रन खर्च दिए। कप्तान हार्दिक के अलावा मुंबई की तरफ से ट्रेंट बोल्ट, अश्वनी कुमार और विग्नेश पुथुर ने भी एक-एक विकेट हासिल किए।

By admin