• Mon. Dec 1st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘कफ़िंग सीज़न’ क्या होता है, क्या सच में सर्दियां रोमांस का मौसम है?

Byadmin

Dec 1, 2025


हाथ

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ‘कफ़िंग सीज़न’ का मतलब कुछ समय के लिए प्रेम में हथकड़ी लगने से है

हर साल ठंड शुरू होते ही एक ख़ास ट्रेंड चल पड़ता है, जिसे आज की डेटिंग दुनिया में ‘कफ़िंग सीज़न’ कहते हैं.

कफ़िंग सीज़न यानी वह मौसम जहां सिंगल लोग सर्दियों में प्यार ढूंढते हैं. लेकिन क्या इसके पीछे कोई वैज्ञानिक आधार है?

मैं पहले ही बता दूं कि मैं किसी तरह के ग़लत बर्ताव को बढ़ावा नहीं दे रही हूं. मैं सिर्फ़ उस कल्चर की बात कर रही हूं जिसे ‘कफ़िंग सीज़न’ कहते हैं.

गर्मियों में सिंगल लोग ख़ूब आज़ादी और मस्ती से रहते हैं, लेकिन जैसे ही नवंबर-दिसंबर आता है, अचानक सब को एक पार्टनर की ज़रूरत महसूस होने लगती है.

By admin