• Sat. May 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

कबीर बेदी का बेमिसाल सफ़र, रिश्तों की गहराई और अंतरराष्ट्रीय स्टारडम की कहानी

Byadmin

May 24, 2025


 बीबीसी के शो 'कहानी ज़िंदगी की' में
इमेज कैप्शन, अभिनेता कबीर बेदी बीबीसी के शो ‘कहानी ज़िंदगी की’ में

“हम भी एक तरीके से अपने ज़माने के रिबेल बने. मैं और प्रोतिमा शादी से पहले एक साथ रह रहे थे. वो मेरी पहली रिलेशनशिप थी. उस वक़्त वो बड़ा स्कैंडल हो गया क्योंकि हमारे साथ रहने पर आर्टिकल छपने लगे थे. “

ये कहना है हिंदी सिनेमा के अभिनेता कबीर बेदी का जिन्होंने चार शादियां की. कबीर बेदी वो भारतीय अभिनेता हैं जिनकी ज़िंदगी की कहानी भी फ़िल्म जैसी ही लगती है.

वो ऐसे एक्टर हैं जिन्हें भारतीय फ़िल्मों में कामयाबी तो मिली ही, लेकिन उससे कहीं ज़्यादा कामयाबी विदेशी फ़िल्मों में मिली.

उन्होंने विज्ञापनों में भी काम किया और थियेटर में भी सक्रिय रहे.

By admin