• Fri. Dec 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

कभी हथियार ख़रीदने वाला तुर्की अब बड़े पैमाने पर इन्हें कैसे बेचने लगा?

Byadmin

Dec 12, 2025


25 मार्च, 2025 को तुर्की के टेकिरदाग में लाइव-फायर परीक्षण से पहले आईएचए-122 सुपरसोनिक मिसाइल से लैस बायराकटार टीबी3 मानवरहित हवाई वाहन (यूएवी).

इमेज स्रोत, Anadolu via Getty Images

इमेज कैप्शन, 25 मार्च, 2025 को तुर्की के टेकिरदाग में लाइव-फायर परीक्षण से पहले आईएचए-122 सुपरसोनिक मिसाइल से लैस बायराकटार टीबी3 मानवरहित हवाई वाहन (यूएवी).

रक्षा साज़ो-सामान बनाने वाली तुर्की की पांच कंपनियां दुनिया में हथियार बनाने और सैन्य सेवाएं देने वाली 100 बेहतरीन कंपनियों की लिस्ट में शामिल हैं.

आय के आधार पर की गई इस रैंकिंग में तुर्की की कंपनी एसल्सन 52वें स्थान पर है, बायकर 66वें और एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज़ 75वें स्थान पर हैं.

द मशीनरी एंड केमिकल इंडस्ट्री कॉरपोरेशन इस सूची में 93वें नंबर पर है.

सिपरी की ताज़ा रैंकिंग में तुर्की की कंपनियों का शामिल होना यह दिखाता है कि तुर्की का रक्षा उद्योग फैल रहा है और वैश्विक हथियार व्यापार में उसका प्रभाव बढ़ रहा है.

By admin