• Fri. Jan 30th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

कमांडो काजल हत्याकांड में नया खुलासा:पति का खौफनाक राज जानती थी पत्नी, राजफाश होने का था अंकुर को डर – Commando Kajal Murder Case Wife Knew Husbands Secret Ankur Feared It Would Be Exposed

Byadmin

Jan 30, 2026



दिल्ली पुलिस की कमांडो काजल की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। आरोपी पति अंकुर का नाम उत्तर प्रदेश के एक पेपर लीक मामले से जुड़ चुका है और काजल इस राज को जानती थी। भाई निखिल और मां मीना का कहना है कि इसी राजफाश हो जाने के डर से अंकुर ने उसकी जान ले ली। इसके अलावा भी परिवार ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं।




Trending Videos

Commando Kajal murder case Wife knew husbands secret Ankur feared it would be exposed

काजल और पति अंकुर
– फोटो : अमर उजाला


सिर पर डंबल मारकर की थी हत्या

वारदात 22 जनवरी की है। गांव बड़ी से ताल्लुक रखती दिल्ली पुलिस की 27 वर्षीय कमांडो काजल की गन्नौर निवासी पति अंकुर ने सिर पर डंबल मारकर हत्या कर दी थी। दिल्ली पुलिस में बतौर सिपाही तैनात निखिल ने बताया कि उनकी पत्नी को बेटी हुई तो बहन काजल इस खुशी में शामिल होने घर आई थी। 26 जनवरी को ड्यूटी होने की बात कहकर 21 जनवरी को दिल्ली चली गई। क्या पता था कि अगले दिन ही मौत की खबर आएगी।


Commando Kajal murder case Wife knew husbands secret Ankur feared it would be exposed

कमांडो काजल
– फोटो : अमर उजाला


हत्या वाली रात काजल ने भाई से की थी बात

निखिल की मानें तो हत्या वाली रात काजल और अंकुर में विवाद हुआ था। इसकी जानकारी काजल ने फोन करके दी थी। वह बेहद भावुक थी। अपने करियर, कर्ज, आर्थिक दबाव, पारिवारिक जिम्मेदारियों और ससुराल में चल रहे तनाव को लेकर विस्तार से बात की थी। शादी से पहले 10 लाख रुपये का लोन लिया था। पांच लाख रुपये अंकुर को दे दिए थे। फिर देवर की शादी के लिए 15 लाख रुपये की ज्वैलरी और कार की किस्त भी वही भर रही थी।


Commando Kajal murder case Wife knew husbands secret Ankur feared it would be exposed

काजल और पति अंकुर
– फोटो : अमर उजाला


मजाक में कह देती थी काजल… इस बात तो बच गए

निखिल ने दावा किया कि उनकी बहन काजल अपने पति अंकुर के कई राज जानती थी। वह कई बार मजाक में कह देती थी कि मेरठ कांड से तो बच गए, लेकिन अगर उसने राज उगल दिए तो मुश्किल हो जाएगी। इसी के चलते 6 महीने पहले अंकुर ने मारपीट की और फिर पैर पकड़कर माफी मांगी थी।


Commando Kajal murder case Wife knew husbands secret Ankur feared it would be exposed

काजल और उनका भाई
– फोटो : अमर उजाला


रंग रूप को लेकर भी ताने मारते थे ससुरालवाले

काजल की मां मीना ने बताया कि अंकुर और उसका दोस्त रुड़की में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर एक सेंटर चलाते थे। उसका नाम पेपर लीक और एक व्यक्ति की मौत के मामले में आया। इन बातों से अंकुर में डर बैठ गया था। परिवार वालों का यह भी आरोप है कि प्रेमविवाह के चलते ससुराल पक्ष उसे पसंद नहीं करता था। रंग-रूप को लेकर भी ताने मारे जाते थे। ससुर ओमप्रकाश और ननद भी अंकुर की दोबारा शादी कराने की धमकी दे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।


By admin