• Mon. Aug 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

कम उम्र में भी बढ़ रहा दिल का ख़तरा, जानिए चेतावनी के संकेत

Byadmin

Aug 4, 2025


कोलेस्ट्रॉल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भोजन में फाइबर की पर्याप्त मात्रा शामिल करना कोलेस्ट्रॉल का स्तर नियंत्रित रखने में मददगार होता है. (सांकेतिक तस्वीर)

हममें से कई लोगों को पकौड़े, समोसे, बर्गर जैसी तली हुई चीज़ें काफी पसंद होती हैं. लेकिन अक्सर हम सुनते हैं कि इनका ज़्यादा सेवन कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ा सकता है.

डॉक्टरों के मुताबिक़, बढ़ते कोलेस्ट्रॉल की समस्या अब सिर्फ़ ज़्यादा उम्र के लोगों में ही नहीं, बल्कि युवाओं में भी एक गंभीर दिक्कत बनती जा रही है.

कम उम्र में कोलेस्ट्रॉल का स्तर अधिक होना, बाद की उम्र में बढ़े कोलेस्ट्रॉल की तुलना में कहीं ज़्यादा हानिकारक हो सकता है.

तो आख़िर कोलेस्ट्रॉल होता क्या है, यह हमारे शरीर में कैसे बढ़ता है और इसे कम कैसे किया जा सकता है? इस कहानी में हम इन्हीं सवालों के जवाब जानने की कोशिश करेंगे.

By admin