• Fri. Jan 9th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

‘करियर बर्बाद कर दूंगा’:होटल के कमरे में निशानेबाज नाबालिग खिलाड़ी से दरिंदगी, नेशनल शूटिंग कोच पर गंभीर आरोप – Minor Athlete Assaulted National Shooting Coach Accused Of Harassment In Faridabad

Byadmin

Jan 8, 2026


Minor athlete assaulted National shooting coach accused of Harassment in faridabad

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : AI

विस्तार


फरीदाबाद में एक राष्ट्रीय स्तर के शूटिंग कोच पर एक नाबालिग खिलाड़ी से दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगा है। यह घटना 16 दिसंबर को सूरजकुंड के एक होटल में हुई, जहां आरोपी कोच ने पीड़िता को मैच की चर्चा के बहाने बुलाया था। 

Trending Videos

विरोध करने पर कोच ने खिलाड़ी को उसके कॅरिअर को बर्बाद करने की धमकी भी दी। इस मामले में फरीदाबाद के महिला थाना एनआईटी में 6 जनवरी को पोक्सो एक्ट की धारा 6 और बीएनएस की धारा 351(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पीड़िता खिलाड़ी के अनुसार, राष्ट्रीय शूटिंग कोच ने उसे खेल संबंधी चर्चा के बहाने सूरजकुंड के ताज होटल में एक कमरे में बुलाया। वहां कोच ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया। घटना के बाद से पीड़िता सदमे में थी और उसने 6 जनवरी को अपनी मां को आपबीती सुनाई। इसके बाद पीड़िता की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कोच के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

By admin