• Sun. May 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

करोड़पति बनाने वाले शेयर ने कर दी जेब खाली, कभी 4500 रुपये से ज्यादा थी कीमत, अब आधी भी नहीं बची – multibagger rir power electronics ltd share falls from all time high know latest price

Byadmin

May 4, 2025


नई दिल्ली: शेयर मार्केट में अब रौनक लौटती दिखाई दे रही है। शुक्रवार को सेंसेक्स हरे निशान पर बंद हुआ। वहीं कई ऐसे शेयर हैं, जिनके भी अच्छे दिन लौटते दिखाई दे रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे शेयर हैं जिन्होंने किसी समय निवेशकों पर जमकर पैसा बरसाया और उन्हें करोड़पति बनाया। लेकिन अब इन शेयर ने निवेशकों को बर्बाद कर दिया है। इन्हीं में एक शेयर आरआईआर पावर इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (RIR Power Electronics Ltd) का है।

आरआईआर पावर का शेयर शुक्रवार को 3.24% फीसदी की तेजी के साथ 1972.40 रुपये पर बंद हुआ था। पिछले काफी समय से इसमें तेजी कम और गिरावट ज्यादा आ रही है। इसका ऑल टाइम हाई 4878.60 रुपये है, जो सितंबर 2024 में बनाया था। यह इसका 52 हफ्ते का भी हाई है। ऐसे में देखा जाए तो एक के अंदर ही इस शेयर की कीमत आधी से ज्यादा गिर गई है।
खूबसूरत शेयर ने कर दिया बर्बाद, कभी खूब बरसाया था पैसा, अब चौथाई भी नहीं रह गई कीमत

चार साल में बना दिया था करोड़पति

इस शेयर ने निवेशकों को मात्र चार साल के अंदर ही करोड़पति बना दिया था। उस समय यह शेयर मल्टीबैगर बना हुआ था। सितंबर 2020 में इसकी कीमत करीब 30 रुपये थी। वहीं सितंबर 2024 में यह बढ़कर 4878.60 रुपये हो गई। यानी इन चार साल में इसने 16000% से ज्यादा रिटर्न दिया।

अगर आपने सितंबर 2020 में इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते, तो वह सितंबर 2024 में बढ़कर 1.60 करोड़ रुपये से ज्यादा में बदल चुके होते। यानी आप 4 साल में ही करोड़पति बन चुके होते। लेकिन सितंबर 2024 के बाद से इसमें काफी गिरावट आ गई है।

60 फीसदी की गिरावट

यह शेयर अपने ऑल टाइम हाई से लेकर अब तक करीब 60 फीसदी गिर गया है। यानी सितंबर 2024 से लेकर अब यह शेयर निवेशकों का आधे से ज्यादा नुकसान कर चुका है। हालांकि इस दौरान बीच-बीच में इसमें कुछ तेजी आई है, लेकिन वह नुकसान की भरपाई नहीं कर पाई है।

आरआईआर पावर कंपनी सेमीकंडक्टर सेक्टर में काम करती है। कंपनी कई तरह की सेमीकंडक्टर डिवाइस, सेमीकंडक्टर मॉड्यूल आदि बनाती है। कंपनी का मार्केट कैप 1,513.57 करोड़ रुपये है।

डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।

By admin