• Thu. May 15th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

कर्नल सोफ़िया क़ुरैशी के ख़िलाफ़ टिप्पणी पर मंत्री विजय शाह ने कहा- दिल से माफ़ी मांगता हूं

Byadmin

May 15, 2025


विजय शाह और कर्नल सोफ़िया क़ुरैशी

इमेज स्रोत, @KrVijayShah/ EPA

इमेज कैप्शन, विजय शाह के ख़िलाफ़ मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने एफ़आईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफ़िया क़ुरैशी के ख़िलाफ़ की गई अपनी टिप्पणी पर माफ़ी मांगी है.

एमपी के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह ने कहा, “हाल में मेरे दिए गए बयान से हर समाज की भावनाएं आहत हुई हैं. उसके लिए मैं दिल से न केवल शर्मिंदा हूं, दुखी हूं, बल्कि माफ़ी चाहता हूं.’’

हाल ही में कर्नल कुरैशी तब चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने भारतीय सेना के चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विंग कमांडर व्योमिका सिंह और भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ प्रेस वार्ताएं की थीं.

विजय शाह ने सोफ़िया क़ुरैशी को देश की बहन बताते हुए कहा, “उन्होंने राष्ट्र धर्म निभाते हुए जाति और समाज से ऊपर उठकर काम किया है.”

उन्होंने कहा, “वह हमारी सगी बहन से भी अधिक सम्मानित हैं.”

विजय शाह ने कहा, “हाल के भाषण में मेरी इच्छा और मंशा यही थी कि मैं कर्नल सोफ़िया की बात को अच्छे से समाज के बीच में रखूं, लेकिन ‘दुखी और विचलित मन से’ उनके मुंह से कुछ शब्द ग़लत निकल गए.”

“आज मैं खुद शर्मिंदा हूं. पूरे समाज से और समुदाय से माफ़ी मांगता हूं. बहन सोफिया और देश की सम्माननीय सेना का हमेशा सम्मान करता हूं और आज हाथ जोड़ कर सबसे मैं दिल से माफ़ी चाहता हूं.”

बुधवार को विजय शाह के ख़िलाफ़ मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने एफ़आईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

By admin