इमेज स्रोत, Getty Images
यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा है कि भारत और यूरोपीय संघ एक ‘बिखरी हुई दुनिया’ को एक विकल्प दिखा रहे हैं.
यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष एंतोनियो लुईस सांतोस दा कोस्टा और यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन सोमवार को भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगी.
यह बयान ऐसे समय में आया है, जब ईयू के व्यापार आयुक्त ने कहा है कि भारत-ईयू फ़्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफ़टीए) पर बातचीत अपने अंतिम चरण में है. यह बात ईयू प्रतिनिधिमंडल के दिल्ली दौरे की शुरुआत में कही गई.
यह बैठक ऐसे वक्त हो रही है, जब यूरोपीय संघ और अमेरिका के बीच ज़मीन और व्यापार से जुड़े मुद्दों को लेकर तनाव देखा जा रहा है.
उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, “भारत और यूरोप ने एक साफ़ विकल्प चुना है, रणनीतिक साझेदारी, संवाद और खुलेपन का.”
उन्होंने कहा, “हम एक बिखरी हुई दुनिया को दिखा रहे हैं कि एक दूसरा रास्ता भी मुमकिन है.”
वॉन डेर लेयेन शनिवार (24 जनवरी) को दिल्ली पहुंचीं. इससे पहले उन्होंने दावोस में हुए वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम में हिस्सा लिया था, जहां कई यूरोपीय नेताओं ने ग्रीनलैंड और टैरिफ़ को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रुख़ पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी.
ये भी पढ़ें: