• Wed. Aug 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

कर्नाटकः स्कूली बच्चों के पानी में कीटनाशक मिलाए जाने की घटना के बाद लाए गए नए नियम

Byadmin

Aug 9, 2025


कर्नाटक का एक सरकारी स्कूल

इमेज स्रोत, AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, कर्नाटक के एक सरकारी स्कूल की पानी की टंकी में श्रीराम सेना के सदस्य ने कीटनाशक मिला दिया था (सांकेतिक तस्वीर)

स्कूल के बच्चों के लिए पीने के पानी में कीटनाशक मिलाने की घटना के बाद कर्नाटक सरकार ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए 25 बिंदुओं वाले एसओपी यानी मानक संचालन प्रक्रिया जारी की है.

क़रीब तीन हफ्ते पुरानी यह घटना उस वक्त सुर्खियों में आई जब मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि श्रीराम सेना के एक तालुका अध्यक्ष ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर स्कूली बच्चों के पीने के पानी में ज़हर मिला दिया.

ये मामला बेलगावी ज़िले के साउंदत्ती तालुका के हूलीकट्टी गांव में सरकारी स्कूल का है जहां पानी की टंकी में कीटनाशक मिला दिया गया था. घटना के बाद 11 बच्चों को बेलगावी के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया.

आरोप है कि श्रीराम सेना के तालुकाध्यक्ष सागर पाटिल ने अपने साथियों के साथ मिलकर सरकारी स्कूल की छत पर बनी पानी की टंकी में तीन तरह के कीटनाशक मिला दिए थे.

By admin