• Mon. Dec 15th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

कर्नाटक: आलंद में वोटर लिस्ट से नाम हटाने के मामले में 22,000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल, पूर्व बीजेपी विधायक मुख्य अभियुक्त

Byadmin

Dec 14, 2025


कांग्रेस नेता राहुल गांधी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आलंद में वोट चोरी का आरोप लगाया था

कर्नाटक पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने आलंद विधानसभा क्षेत्र के ‘वोटर लिस्ट से नाम हटाने’ वाले मामले में आरोपपत्र दाखिल कर दिया है. इसमें पूर्व बीजेपी विधायक और उनके बेटे को अभियुक्त नंबर एक और अभियुक्त नंबर दो के रूप में दर्ज किया गया है.

आरोपपत्र में कहा गया है कि पूर्व विधायक सुभाष गुट्टेदार, उनके बेटे और ज़िला पंचायत सदस्य हर्षानंद गुट्टेदार, साथ ही पांच अन्य लोगों ने मिलकर यह षड्यंत्र रचा था. इन लोगों पर आरोप है कि उन्होंने 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले कलबुर्गी ज़िले के आलंद विधानसभा क्षेत्र के 5,994 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटवा दिए थे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में नई दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस करके चुनाव आयोग पर आरोप लगाया था कि आलंद विधानसभा क्षेत्र के क़रीब छह हज़ार मतदाताओं के नाम हटाने की कोशिश की गई थी.

राहुल गांधी के बयान के बाद केंद्रीय चुनाव आयोग ने प्रेस नोट जारी करके बताया था कि इस पूरे मामले की जांच के बाद वोटरों के नाम हटाने का काम रद्द कर दिया गया और राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई.

इस मामले की कर्नाटक सरकार ने 20 सितंबर को जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था.

By admin