• Fri. Sep 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

कर्नाटक: जिनके नाम वोटर लिस्ट से हटाने के दावे किए गए वो क्या कह रहे हैं?-ग्राउंड रिपोर्ट

Byadmin

Sep 26, 2025


राहुल गांधी

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, हाल ही में राहुल गांधी ने कहा कि साल 2023 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट से छह हज़ार से अधिक मतदाताओं के नाम काटने की कोशिश की गई थी

    • Author, इमरान क़ुरैशी
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए

कर्नाटक विधानसभा चुनाव मई, 2023 से पहले राज्य में मतदाता सूची को अपडेट करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में नई दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस करके चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है कि इस प्रक्रिया के दौरान आलंद विधानसभा क्षेत्र के क़रीब छह हज़ार मतदाताओं के नाम हटाने की कोशिश की गई थी.

राहुल गांधी के आरोपों के बाद चुनाव आयोग ने एक प्रेस नोट जारी करके बताया कि आलंद में 6018 मतदाताओं का नाम हटाने के लिए फ़ॉर्म 7 के ज़रिए आवेदन दिया गया था, ये आवेदन ऑनलाइन सबमिट किए गए थे. इसमें केवल 24 आवोदन सही पाए थे जबकि 5,994 आवेदन ग़लत थे.

राहुल गांधी के आरोपों के बाद बीबीसी हिंदी की टीम राज्य के कलबुर्गी ज़िले के आलंद विधानसभा पहुंची और उन लोगों तक पहुंचने की कोशिश की, जिनके नाम हटाए जाने को लेकर दावे किए जा रहे हैं.

By admin