• Sun. May 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

कर्नाटक में डॉक्टर बहू की हत्या के आरोप में सास-ससुर गिरफ़्तार, अपराध का तरीक़ा देख पुलिस भी हैरान

Byadmin

May 25, 2025


कर्नाटक हत्या मामला

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पुलिस ने बताया है कि महिला के पति संतोष होनाकांडे ने एक और शादी की हुई है (सांकेतिक तस्वीर)

चेतावनी: कहानी के कुछ विवरण आपको विचलित कर सकते हैं.

कर्नाटक के बेलगावी ज़िले में एक महिला की मौत के मामले में पुलिस ने उनके सास-ससुर और पति को गिरफ़्तार किया है. आरोप है कि संतान न होने की वजह से ससुरालवालों ने महिला की निर्मम हत्या कर दी. इस मामले में पति की भूमिका की भी जाँच की जा रही है.

लेकिन जांच में इस अपराध को अंजाम देने के लिए अपनाया गया जो तरीका सामने आया है उसने महिला एक्टिविस्टों और पुलिस अधिकारियों को भी हैरान कर दिया है.

आरोप है कि शनिवार को 34 साल की रेणुका संतोष होनाकांडे को उनकी सास जयंती होनाकांडे और ससुर कमन्ना होनाकांडे ने मोटरसाइकिल पर अपने साथ ले जाने के लिए बुलाया था.

By admin