• Sat. Aug 30th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

कर्नाटक में नीले रंग के अंडे का क्या है रहस्य, डॉक्टर कर रहे जांच

Byadmin

Aug 30, 2025


नीले रंग का अंडा

इमेज स्रोत, Syed Noor

इमेज कैप्शन, सैयद नूर का दावा है कि पिछले दो सालों से उनकी मुर्गी रोज़ एक अंडा देती है

जिस तरह किसी घर में परिवार के लोग बेसब्री से बच्चे के जन्म का इंतज़ार करते हैं, उसी तरह कर्नाटक के एक गांव में पशु चिकित्सकों की टीम को इंतज़ार है- एक मुर्गी के अंडा देने का.

यह बात सुनने में अजीब लगती है कि पशु चिकित्सक मुर्गी के अंडा देने का इंतज़ार कर रहे हैं. लेकिन यह मुर्गी भी असामान्य है.

इस मुर्गी ने अपने मालिक को तब चौंका दिया जब कथित तौर पर इसने एक ‘नीला अंडा’ दिया. हां, नीले रंग का अंडा.

कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में काम करने वाले सैयद नूर ने बीबीसी हिंदी को बताया, “दो साल पहले एक छोटे चूज़े के रूप में इसे ख़रीदा था. शनिवार को इसने एक सफे़द अंडा दिया जैसा पिछले दो साल से हर दिन देती आ रही है. सोमवार को, इसने नीला अंडा दिया.”

By admin