पीटीआई, तुमकुरु। कर्नाटक में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। कर्नाटक के कोराटगेरे के कोलाला गांव में सड़क किनारे कई प्लास्टिक की थैलियों में एक महिला का कटा हुआ सिर और क्षत-विक्षत शरीर मिला है, महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच जुट गई है।
शरीर के अंगों से भरे सात प्लास्टिक के थैले थे
पुलिस के अनुसार, 7 अगस्त को राहगीरों ने महिला के शरीर के अंगों से भरे सात प्लास्टिक के थैले देखे थे। बाद में, कोराटगेरे पुलिस ने घटनास्थल की तलाशी ली और 8 अगस्त को शरीर के अंगों और सिर से भरे सात और प्लास्टिक के बैग बरामद किए।
अभी तक पहचान की पुष्टि नहीं हुई है
जांच दल में शामिल एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने सिर की मदद से पता चल गया है कि कटा सिर महिला का है। अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि लेकिन अभी तक पहचान की पुष्टि नहीं हुई है।
शुक्रवार को, तुमकुरु के पुलिस अधीक्षक अशोक केवी ने कोराटगेरे के पास कोलाला गांव, जहां शरीर के अंग मिले थे, और आसपास के गांवों की तलाशी के लिए विशेष टीमें गठित कीं।
कार से आए थे कुछ लोग
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्यारे संभवतः प्लास्टिक की थैलियों में भरे शव को ठिकाने लगाने के लिए कार में आए थे। उन्हें शक है कि ये टुकड़े चिम्पुगनहल्ली और वेंकटपुरा गांवों को जोड़ने वाली सड़क पर बिखरे पड़े हैं। उन्होंने आगे कहा कि महिला की हत्या संभवतः कहीं और की गई है और शव के टुकड़ों को यहां लाकर फेंक दिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।