इमेज स्रोत, Getty Images
यूक्रेन में जारी जंग को खत्म करने को लेकर अमेरिका और रूस के बीच हुई शांति वार्ता के बाद से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के बीच में विवाद बढ़ता जा रहा है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर ज़ेलेंस्की को बिना चुनाव वाला तानाशाह करार दे दिया.
ज़ेलेंस्की ने इससे पहले आरोप लगाया था कि यूक्रेन के बारे में रूस काफ़ी ग़लत सूचनाएं फैला रहा है.
उन्होंने कहा था, “मैं राष्ट्रपति ट्रंप का पूरा सम्मान करता हूँ, लेकिन कहना चाहूँगा कि वे ग़लत सूचनाओं की दुनिया में हैं.”
ज़ेलेंस्की का राष्ट्रपति के तौर पर कार्यकाल मई 2024 में खत्म होना था, लेकिन यूक्रेन में फरवरी 2022 में रूस के हमले के बाद से यहां मार्शल लॉ लगा हुआ है और इस कारण यहां चुनाव नहीं हो सके हैं.
ट्रंप ने इससे पहले दावा किया था कि जेलेंस्की की अप्रूवल रेटिंग यानी आसान शब्दे में उनकी लोकप्रियता मात्र चार प्रतिशत रह गई है.
हालांकि बीबीसी वेरिफाई की रिपोर्ट में सामने आया है कि 57 फ़ीसदी यूक्रेनी लोग अभी भी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की पर विश्वास करते हैं.
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ के बीच यूक्रेन में जारी जंग को खत्म करने पर सऊदी अरब में शांति वार्ता हुई थी.
इस पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा था, “हम सब पारदर्शिता चाहते हैं ताकि कोई पीठ पीछे कुछ न तय करे. हमें रूस-अमेरिकी वार्ता में आमंत्रित नहीं किया गया था.”