• Sun. Dec 22nd, 2024

24×7 Live News

Apdin News

कल का मौसम 23 दिसंबर 2024: दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट, पहाड़ों पर बर्फबारी, पढ़िए कल का वेदर अपडेट – weather forecast 23 december 2024 kal ka mausam kaisa rahega delhi ncr smog winter temperature update

Byadmin

Dec 22, 2024


कल का मौसम 23 दिसंबर 2024: दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, यूपी और राजस्थान के कुछ जिलों में शीतलहर का प्रकोप जारी है। कई इलाकों में पारा 5 डिग्री से कम पहुंच गया है। वहीं दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है। जानिए कल कहां कैसा मौसम रहेगा।

दिल्ली में और बढ़ेगी शीतलहर

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में राजधानी दिल्ली में ठंड और ज्यादा बढ़ने का अनुमान जताया है। आईएमडी ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में धुंध की स्थिति बनी रह सकती है, जिससे शीत लहर के और तेज होने की संभावना है। सुबह-सुबह दृश्यता कम होने और ठंड बढ़ने की उम्मीद है। कल दिल्ली में बूंदाबादीं हो सकती है। आईएमडी के अनुसार कल सुबह की शुरुआत मध्यम कोहरे के साथ होगी। दिन भर आंशिक बादल छाए रहेंगे। शाम और रात के समय बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं क्रिसमस के बाद अच्छी बारिश हो सकती है। इसी के साथ दिल्ली में ठंड काफी बढ़ जाएगी और घना कोहरा भी देखने को मिलेगा।

राजस्थान में सर्दी का प्रकोप जारी

राजस्थान के कुछ हिस्सों में रविवार को भी शीतलहर की स्थिति बनी रही और करौली में न्यूनतम तापमान सबसे कम 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जयपुर मौसम केन्द्र प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा और कहीं-कहीं पर कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने कल भी राजस्थान में ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है। कुछ जिलों में घना कोहरा भी देखने को मिल सकता है।

तीन दिनों तक शीतलहर का अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और पंजाब में शीतलहर की चेतावनी जारी की है। 27 दिसंबर से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में छिटपुट से लेकर व्यापक बारिश होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। मेघालय और असम में गरज के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। ओडिशा और पश्चिम बंगाल में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है।

इन राज्यों में बारिश की चेतावनी

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव क्षेत्र की वजह से ओडिशा में बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग ने बताया कि ओडिशा के अंदरूनी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है जबकि तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा 24 और 25 दिसंबर को रायलसीमा और तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है। इसलिए, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन क्षेत्रों में गरज के साथ छिटपुट बारिश भी हो सकती है।

By admin