• Sat. Sep 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

कशिश मेथवानी: जिन्होंने तय किया ब्यूटी क्वीन से आर्मी अफ़सर तक का सफ़र

Byadmin

Sep 12, 2025


कशिश मेथवानी

इमेज स्रोत, Kashish Methwani

‘सपने का हकीक़त बनना’. अगर बात कशिश मेथवानी की उपलब्धियों की हो तो ये वाक्य कई बार दोहराना पड़ेगा.

भारत के शीर्ष संस्थान से न्यूरोसाइंस में पोस्ट ग्रैजुएशन करना, फिर मिस इंडिया इंटरनेशनल बनना और अब इन सबको पीछे छोड़कर देश की सेवा के लिए डिफ़ेंस सर्विसेज़ में शामिल होना. कशिश मेथवानी ने ये सब कर दिखाया है.

कशिश का जन्म डॉक्टर गुरमुख दास और शोभा मेथवानी के घर हुआ था. कशिश के पिता एक साइंटिस्ट हैं, जो रक्षा मंत्रालय के क्वॉलिटी एश्योरेंस विभाग से डायरेक्टर जनरल के पद से रिटायर हो चुके हैं और उनकी मां शोभा मेथवानी पुणे के आर्मी पब्लिक स्कूल में टीचर थीं.

कशिश और उनकी बहन दोनों ही आर्मी पब्लिक स्कूल से पढ़ीं और उन्हें किसी आम स्टूडेंट की तरह ही पाला गया है. जब कशिश तीसरी कक्षा में थीं तो किसी दूसरे स्टूडेंट के अभिभावक ने उनकी मां से कहा कि आपकी बेटी साधारण नहीं है और वह ज़िंदगी में ज़रूर एक ख़ास मुक़ाम हासिल करेगी.

By admin