• Wed. Apr 2nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

कश्मीर: एलओसी पर कैसे एक मक़सद के लिए साथ आईं भारत-पाकिस्तान की सेनाएं

Byadmin

Mar 27, 2025


भारत और पाकिस्तानी सेना के अफ़सर

इमेज स्रोत, Indian Army

इमेज कैप्शन, भारत और पाकिस्तानी सेना के अफसर कमान अमन सेतु पर

भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर बना ‘कमान अमन सेतु’ छह साल बाद हाल ही में दो शवों को वापस लाने के लिए खोला गया.

कश्मीर के बारामूला ज़िले के उरी इलाक़े के एक लड़का और लड़की की झेलम नदी में डूबने से मौत हो गई थी, जिसके बाद दोनों के शव बहकर पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर पहुंच गए थे.

‘कमान अमन सेतु’ बारामूला के उरी इलाक़े में एलओसी पर स्थित है. इसके एक ओर भारतीय सेना तैनात है, तो दूसरी ओर पाकिस्तानी सेना.

लड़का और लड़की के शव तेज़ बहाव की वजह से पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर पहुंच गए. वहां कई दिनों की तलाश के बाद दोनों के शव मिले. शवों को भारत लाने के लिए दोनों देशों की सेनाओं के बीच बातचीत हुई और ऐसे में छह साल से बंद पड़े ‘कमान अमन सेतु’ को खोलने का फ़ैसला लिया गया.

By admin