अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से पड़ोसी देश
कनाडा पर बयान दिया है.
डोनाल्ड ट्रंप पहले ही कनाडा पर टैरिफ़ लगाने की बात कह चुके हैं. अब सोशल
मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखे उनके एक नए बयान के मुताबिक़, कनाडा के ज़्यादातर नागरिक चाहते हैं कि वह अमेरिका का 51वां राज्य बने.
डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, “कोई भी इस बात का जवाब नहीं दे सकता कि हम कनाडा को
सालाना एक अरब डॉलर से ज़्यादा की सब्सिडी क्यों देते हैं. इसका कोई मतलब नहीं
बनता! कनाडा के बहुत से नागरिक चाहते हैं कि वह अमेरिका का 51वां राज्य बने. इससे
उन्हें टैक्स और सैन्य सुरक्षा पर काफ़ी बचत होगी. मुझे लगता है कि यह एक बढ़िया
विचार है. 51वां राज्य.”
कनाडा पर दिए अपने एक पुराने बयान में नए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि
प्रवासियों और अवैध ड्रग्स को रोकने के लिए कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ़ लगाना
ज़रूरी है.
उन्होंने ट्रुश सोशल पर ही लिखा था कि 20 जनवरी को ऑफ़िस संभालते ही वह कनाडा, मेक्सिको और चीन के
ख़िलाफ़ टैरिफ लगाने के लिए एक ‘कार्यकारी आदेश’ पर हस्ताक्षर करेंगे.
कनाडा और अमेरिका के बीच दुनिया का सबसे लंबा लैंड बॉर्डर है और दोनों देशों
के बीच कारोबारी संबंध एक ट्रिलियन डॉलर से भी ज़्यादा का है.
संबंधित ख़बर