कहानी तात्या टोपे की, जिन्होंने 1857 में अंग्रेज़ों से लोहा लिया था- विवेचना
भारत की आज़ादी की लड़ाई में ऐसी कई शख्सियत थीं, जिनके बारे में आम लोग बहुत कम जानते हैं.
उन्हीं में से एक हैं, तात्या टोपे. उनका जन्म 1814 में अहमदनगर ज़िले के येवला गांव में हुआ था.
वो बचपन से ही तलवार चलाने का अभ्यास करते थे.
1857 के संग्राम में अंग्रेज़ों से तात्या टोपे ने किस तरह लोहा लिया था, यही कहानी सुना रहे हैं रेहान फ़ज़ल विवेचना में.
वीडियोः देवाशीष