• Fri. May 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

क़तर पर आक्रामक रहने वाले ट्रंप, उसके इतने क़रीब कैसे आ गए?

Byadmin

May 15, 2025


अमेरिका-क़तर

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, क़तर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी के साथ दोहा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का विमान दोहा हवाई अड्डे पर उतरने के साथ ही अमेरिका और क़तर के बीच संबंधों में उल्लेखनीय परिवर्तन का एक नया अध्याय खुल गया.

क़तर ट्रंप की मध्य पूर्व देशों की यात्रा का दूसरा पड़ाव है. उनकी इस यात्रा से भविष्य में और अधिक व्यापार समझौते होने की उम्मीद है.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माइकल मिशेल ने बीबीसी अरबी को बताया, “अमेरिका और क़तर के बीच संबंध रणनीतिक रहे हैं और आज भी रणनीतिक हैं. ये खाड़ी में अमेरिकी नीति के एक स्तंभ का प्रतिनिधित्व करते हैं.”

लेकिन 2025 में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति के इस भव्य स्वागत समारोह से उलट 2017 के खाड़ी संकट के दौरान ट्रंप का कड़ा रुख सामने आया था. ये बदलाव इस बात का प्रतीक है कि कैसे इन दोनों देशों के रिश्ते तनाव से मेल-मिलाप की ओर, प्रतिद्वंद्विता से गठबंधन की ओर बढ़ गए हैं.

By admin