• Wed. Mar 5th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा, क्या है बढ़ते गोल्ड लोन का आर्थिक संकट से कनेक्शन

Byadmin

Mar 4, 2025


गोल्ड लोन

इमेज स्रोत, Getty Images

कांग्रेस ने देश में बढ़ते गोल्ड लोन पर मोदी सरकार को घेरा है.

पार्टी ने आरबीआई के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था ‘मोदी सरकार की नीतियों की वजह से पैदा संकट’ में गहरे फंस चुकी है.

आरबीआई की ओर से 28 फरवरी को जारी आंकड़ों के मुताबिक़ वित्त वर्ष 2024-25 के नौ महीनों में बैंकों के गोल्ड लोन पोर्टफोलियो में 71.3 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान ज्वैलरी समेत गोल्ड लोन बढ़कर 1.72 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.

इसके पिछले वित्त वर्ष (2023-24) की इस अवधि के दौरान इसमें सिर्फ 17 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई थी.

By admin