• Thu. Jan 29th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

‘कांग्रेस में गद्दारों का नया समूह’, पार्टी नेतृत्व पर उठे सवालों पर राहुल गांधी के बचाव में उतरे टैगोर

Byadmin

Jan 29, 2026


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने पार्टी नेतृत्व की हालिया आलोचना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे ऐसे समय में विश्वासघात बताया है जब कांग्रेस को एकता की सख्त जरूरत है।

एक्स पर किए गए एक पोस्ट में टैगोर ने ‘गद्दारों के नए समूह’ पर दुख व्यक्त किया और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला करने के लिए शकील अहमद और राशिद अल्वी जैसे नेताओं को विशेष रूप से निशाना बनाया।

राहुल गांधी के बचाव में उतरे टैगोर

टैगोर ने लिखा, ‘मैं हैरान नहीं हूं। बस दुखी हूं, एक बार फिर यह देखकर कि जब साहस सबसे लंबा रास्ता तय करता है तो विश्वासघात कैसे जोर पकड़ लेता है।’

टैगोर ने दावा किया कि देशद्रोहियों के इस नए समूह में कुछ ऐसे लोग शामिल हैं जो अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री हैं। कुछ सांसद हैं, एक वर्तमान मुख्यमंत्री हैं और अन्य बेरोजगार हैं जो दल बदल कर सरकार में शामिल हो गए हैं।

टैगोर ने राहुल गांधी के नेतृत्व का बचाव करते हुए कहा कि जब कई लोगों का मानना था कि मंदिर निर्माण के बाद विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए 150 सीटें भी पार नहीं कर पाएगा, तब राहुल ने उस अभियान का नेतृत्व किया जिससे इस गठबंधन को सरकार बनाने के लिए केवल 32 सांसदों की कमी रह गई।

By admin